निगम पार्षद वार्ड 9 से मेघा गोयल ने अपने ब्यान में कहा वसूली सरकार ने पेट्रोल-डीजल, गैस के बाद आमजन को बिजली बिल पर भी महंगाई का करंट देने का फ़ैसला किया है। घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर 25 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा पैसे देने होंगे। वहीं गृहणी की रसोई पर दिनों ही दिन डकैती डाली जा रही हे सबसीडी के नाम पर जनता का मुर्ख बनाया जा रहा हे महंगाई को ले आम जनमानस त्राहि त्राहि कर रहा हे लेकिन सरकार की सर जो नहीं रेंग रही वहीं शहर व वार्ड की जनता राशन कार्ड को ले परेशान हे किसी को राशन मिलता व किसी को नहीं मिलता नए राशन कार्ड की रोक पर जनता को दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही हे वहीं पार्षद गोयल ने हरियाणा सरकार की महंगाई की मार को ले कड़ी निंदा करते हुए कहा की वो दिन दूर नहीं जब जनता इन परेशानी से तंग आ अपना बदलाव वोट की चोट से करे गी