रोजगार विरोधी नीतियों व निजीकरण की होड़ में सरकार।
कोरोनाकाल में घोषित 20 लाख करोड़ के खर्च का श्वेतपत्र जारी करे सरकार।
सरकारी अदारो के निजीकरण व रोजगार विरोधी सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए इनैलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि मोजूदा सरकार देश मे निजीकरण के एजेंडे पर कार्य कर रही है और निजी उद्योगों की स्थिति नोटबन्दी, जीएसटी, कोरोना, लॉकडाउन व आर्थिक मंदी के कारण पूरी तरह से गड़बड़ा चुकी है। ज्यादातर छोटे व मझोले उद्योग बैंकों के कर्ज न उतार पाने के कारण एनपीए हो चुके हैं। सरकार ने 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा कोरोनकाल में की थी लेकिन वो 20 लाख करोड़ रुपए कहां गए यह किसी को नही पता। कोरोनाकाल में घोषित 20 लाख करोड़ के खर्च का सरकार को श्वेतपत्र जारी करना चाहिए।कोरोनाकाल के कारण पिछले 2 वर्षों से सेना की भर्ती बन्द है। युवा पिछले 4-5 वर्ष से भर्ती खुलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन भर्ती तो क्या खुलनी थी सरकार अग्निपथ के नाम से 4 वर्ष की भर्ती की नई योजना लेकर आ गयी जिसका युवा वर्ग विरोध कर रहा है और इसीलिए युवाओ का मोजूदा बीजेपी सरकार से मोहभंग हो गया है। लोकतंत्र में जनता सुप्रीम होती है और जनता की जरूरत के मुताबिक ही सरकार कार्य करती है और जनहित की नीतियां बनाती है लेकिन मोजूदा सरकार ने जनता की फुटबाल बनाकर रख दी है। पहले 13 महीने किसान सड़को पर थे अब जवान सड़को पर है। यह मोजूदा सरकार की मनमानी की पराकाष्ठा है। हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है और आगामी छुनावो में यह बदलाव इनैलो के पक्ष में होगा। इसी सोच को देखते हुए युवाओ का रुझान इनैलो के पक्ष में हो रहा है। टुण्डली से सतनाम सिंह, मलकीत सिंह, मानकपुर से गुरजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित अनेक युवाओ का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्होंने युवाओ से वायदा किया कि उनको पार्टी में पूरा मान सम्मान व जिम्मेवारी दी जाएगी।