छिंदवाड़ा (भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से इन दिनों उनके साधक भक्त आम लोगों को , विधायक , जनप्रतिनिधि एवं उच्च अधिकारियों को सत साहित्य निःशुल्क भेंट कर रहें हैं। जिसमें आश्रम से प्रकाशित लोक कल्याण सेतु , ऋषि प्रसाद और अन्य जीवन उपयोगी साहित्य प्रमुख हैं । इन पुस्तकों में धार्मिक , समाजिक और आध्यात्मिक ज्ञान की बातें होती हैं । जिसमें मनुष्य आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर हो इन साहित्यों में पूज्य बापूजी के बेगुनाही के दस्तावेज भी संलग्न होतें हैं । गत दिवस जिला जेल में रक्षाबंधन और साध्वी बहन का सत्संग आयोजन सम्पन हुआ । सत्संग से प्रभावित होकर जेल के बन्दियों ने धार्मिक साहित्य की मांग की । जिला जेल अधीक्षक युजवेंद्र वाधमारे ने समिति के अध्यक्ष को बताया कि हमारी जेल में बहुत बढ़िया लायब्रेरी है , जहां सभी धर्मों के साहित्य उपलब्ध हैं। आपकी संस्था के भी धार्मिक साहित्य उपलब्ध करवा दो । जेल अधीक्षक के निवेदन पर समिति की बहनों ने उन्हें आध्यात्मिक साहित्य उपलब्ध करवाया । वहीं सौंसर क्षेत्र के विधायक विजय चौरे और कई जनप्रतिनिधि एवं उच्च अधिकारियों को साहित्य भेंट किया जा चुका है । यह आयोजन जिले के लगभग 1962 ग्रामों और देश के 650 जिला केंद्रों पर अनवरत जारी है। 15 अगस्त को स्थानीय परेड ग्राउंड के सामने एवं कई अन्य बड़े बड़े धार्मिक आयोजनों में निरन्तर सत्साहित्य निःशुल्क भेंट किया जा रहा है । जिसमें लाखों लोग लाभांवित हो चुकें हैं। इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , सुजीत सूर्यवंशी , राजकुमार चौरिया ,सुभाष इंग्ले , अशोक कराडे , महिला समिति से सुमन दोईफोड़े , विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी , शकुंतला कराडे , ललिता घोंघे , रुपाली इंग्ले ने अपनी-अपनी सेवाएं दीं।