लखनऊ (विशाल वर्मा)-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंगलवार (6 सितंबर, 2022) को किसानों को राहत देने के लिए 192 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गयी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि किसानों के नुकसान को कम करने के लिए अगले पांच साल में 192 करोड़, 57 लाख, 75 हजार रुपये एवं चालू वित्तीय वर्ष में 34 करोड़, 17 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। विभागीय विशेषज्ञों के अनुसार हर साल खरपतवार की वजह से 15-20 प्रतिशत, फसली रोगों से 26 प्रतिशत, कीट रोगों से 20 प्रतिशत, भंडारण की उचित व्यवस्था न होने से 7 प्रतिशत, चूहों से 6 प्रतिशत और अन्य कारणों से 8 प्रतिशत फसल खराब हो जाती है। इसी नुकसान को कम करने के लिए सरकार ने कैबिनेट में यह निर्णय लिया है।किसानों को रासायनिक एवं जैविक कीट रसायनों के लिए कृषि रक्षा इकाई से अनुदान दिया जाएगा।