हरियाणा, 2अगस्त (प्रेस की ताकत ब्यूरो): हरियाणा प्रदेश के पानीपत में एक निजी बस साइड खड़े हुए ट्रक से जा टकराई है बताया जा रहा है कि ट्रक से टकराने के बाद बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह श्रतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गयी है और अन्य कई बस यात्री घायल हुए हैं| पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है| वाहनों के निकलने के लिए सड़क का रास्ता साफ किया गया है|
बताया जा रहा है कि बस कई लोगों को लेकर हिमाचल से उत्तर पदेश के गाजियाबाद आ रही थी| वहीं, चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाईवे रुट पर समालखा एरिया में एक ट्रक का टायर फटने की वजह से टायर को बदलने की कोशिश के चलते वह साइड में खड़ा था| इसी के चलते बस ने आकर पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी| इस टक्कर में ट्रक के पास खड़े ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई| जबकि बस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और बस में कई यात्री भी घायल हो गए।