आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत माननीया मुख्य दंडाधिकारी व मुख्याधिकारी, जिला न्यायिक सेवाएं प्राधिकरण, अम्बाला डॉक्टर सुगधा प्रीतम के आदेशानुसार आज सेंट्रल जेल अंबाला सिटी में योगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें P L V सतनाम नागपाल समाज सेवी ने आसीन, ध्यान साधना, एंटरटेनमेंट योगा और मंत्रोच्चारण के साथ वैदिक प्रार्थना की क्रियाएं करवाते हुए अभ्यास करवाया गया। समाज सेवी सतनाम नागपाल ने बतया की किस तरह योग द्वारा मस्तिष्क की सोई हुई शक्तियों को जागृत करते हुए किस प्रकार से हम अपनी स्मरण शक्ति बड़ा सकते हैं तथा विभिन्न ध्यान क्रियाओं द्वारा कैसे मन को एकाग्र चित्त किया जा सकता है इत्यादि क्रियाओं का सतीश अग्रवाल द्वारा सतत अभ्यास कराते हुए योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने का सार्थक संदेश दिया। समर कैंप में आए हुए 68 प्रतिभागी ने करवाई क्रियाओं के प्रति अभूतपूर्व उत्साह देखा गया और सभी ने विश्वास दिलाया कि वे नियमित रूप से योग को अपनाकर सीखी गई क्रियाओं का लाभ उठाएंगे। पुलिस अधीक्षक लखबीर सिंह बराड़,, उप पुलिस अधीक्षक नीलम, उप पुलिस अधीक्षक डा. राजीव,व
सभी का सहयोग रहा!
,
समाज सेवक सतनाम नागपाल पैरा लीगल वैलंटाइंस, सतीश अग्रवाल, जय सिंह अर्या और मिलन पाहवा ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में अपनी सेवाएं दी।