छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- उच्च शिक्षा एवं उत्तम संस्कार के लिए ख्याति प्राप्त सन्त श्री आशारामजी गुरुकुल की छात्रा खुशी कुकरेजा ने केंद्रीय बोर्ड पाठ्यक्रम की 12th कक्षा में देश में सर्वाधिक 99 प्रतिशत अंक लाकर जिले को गौरान्वित किया है। खुशी ने देश के टॉप 10 विद्यार्थियों में जगह बनाई । यह जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि उक्त छात्रा ने बिना कोचिंग और बिना ट्यूशन के यह उपलब्धि हासिल की । जिला प्रशासन द्वारा अमृत महोत्सव के दौरान जिला कलेक्टर सौरभ सुमन , जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल , अनुविभागीय अधिकारी अतुल सिंह , निगमायुक्त हिमांशु सिंह के आलावा अन्य उच्च अधिकारियों ने खुशी कुकरेजा को समानित किया । इसके पूर्व निगम महापौर विक्रम आहाके ने खुशी के निवास स्थान पर पहुंच कर उनको बधाई दी और जिले के लोकप्रिय सांसद नकुलनाथ से फोन पर बात करवाई । वहीं जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने भी खुशी के घर पहुँचकर बधाई दी और म.प्र. शासन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल से फोन पर बात करवाई । म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी स्वयं के टिवटर हैंडल पर खुशी कुकरेजा को बधाई दी । इसके पूर्व भी म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी गुरुकुल को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित कर चुकें हैं। इस गुरुकुल में देश के लगभग 26 प्रदेशों के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। आधुनिक शिक्षा एवं आध्यात्मिक शिक्षा के समन्वय के कारण बच्चों की योग्यता में निखार आता है। इसके अतिरिक्त गुरुकल के ऐसे कई विद्यार्थियों ने अन्य प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच कर परचम लहरा कर जिले को गौरान्वित किया है । जिले के कई धार्मिक , सामाजिक संगठन भी खुशी को बधाई दे चुकें हैं। पूज्य बापूजी ने अपनी हजारों वर्ष पुरानी सनातन संस्कृति की गुरुकुल परम्परा को पुनः स्थापित किया। यही बात कुछ विरोधियों को हजम नही हो रही है। श्री योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भी आज गुरुकल परिसर में खुशी का स्वागत कर बधाई दी। इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , गुरुकुल प्रबंधक सुशील सिंह परिहार ,
प्राचार्य श्रीमति वागीशा दीदी , महिला समिति की सुमन दोईफोड़े , डॉ. मीरा पराडकर , छाया सूर्यवंशी , निर्मिला पटेल , आदि ने बधाई दी।