अम्बाला :- भारत विकास परिषद की प्रांतीय परिषद बैठक व प्रांतीय अधिवेशन 20 तारीख घरौंडा शाखा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्व सम्मति से दीपक राय आनन्द को पुनः हरियाणा प्रांतीय अध्यक्ष, धीरज भाटिया को प्रांतीय महासचिव व अरविंद सिंघल को प्रांतीय कोषाध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया । इस भव्य सम्मेलन में महर्षि दयानन्द शाखा, अम्बाला शहर को सेवा वर्ष 2078 के लिए अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया । इसके सदस्य सौंपे गए हर दायित्व को पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाते आए हैं । “सेवा दायित्व है, उपकार नहीं” इसके सभी सदस्यों का ध्येय वाक्य रहा है ।
अपने इन्हीं सेवाकार्यों के कारण इस वर्ष की प्रान्तीय परिषद बैठक और प्रान्तीय अधिवेशन में भी शाखा के अनेक सदस्यों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जो शाखा के लिए एक गौरव की बात है । यद्यपि पूरी शाखा इस सम्मान के लिए बधाई की पात्र है लेकिन प्रदीप गोयल, विवेक सबलोक, राकेश जिन्दल, अंकुर गोयल, भारती खन्ना, प्रियंका अग्रवाल, याति गुप्ता व इन्दु खन्ना विशेष बधाई के पात्र हैं । महर्षि दयानंद शाखा के अध्यक्ष राकेश जिन्दल एवं सचिव अंकुर गोयल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आप सबका स्नेह, सहयोग, समर्थन व सहयोग आगे भी बना रहेगा और शाखा अपनी निःस्वार्थ सेवा से सफलता के नए-नए सोपान चढ़ती हुई नए शिखरों को छुएगी ।
Post Views: 72