छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- आज संत श्री आशारामजी गुरुकुल, गोंदिया में कक्षा पहली से छठवीं के विद्यार्थियों के लिए दीपक सजाओ प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया। इसी के साथ ही सभी शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को गुरुकुल एवं समिति की ओर से मिष्ठान एवं भेंट प्रदान कर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।गुरुकुल संचालिका सुश्री नीता साहू एवं प्राचार्य श्री संदीप गोंडाने की अध्यक्षता में कार्यक्रम पूर्ण हुआ ।
इसी के साथ ही गुरुकुल समिति अध्यक्ष श्री शंकरलाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष जी, श्री चोइथराम गोप्लानी जी, श्री भगत ठकरानी जी, सचिव श्री प्रदीप चामट जी, संत श्री आशारामजी आश्रम संचालक श्री पंकज भाई के द्वारा भी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।