छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली भण्डारे की शुरुवात की गई है । जिसमें जिले के आदिवासी , पिछड़े , एवं गरीब क्षेत्रों के जरूरतमंदों को कम्बल , वस्त्र , अनाज , मिठाई , दीपक , तेल , बाती आदि निःशुल्क भेंट की जा रही है । यह भण्डारे श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में सम्पन्न हो रहें हैं। जगह जगह साध्वी रेखा बहन और साध्वी प्रतिमा बहन के सत्संग आयोजित हो रहें हैं । साध्वी प्रतिमा बहन ने बताया कि गरीब , जरूरतमंदों की सेवा कर उनको जरूरत की सामग्री भेंट कर उनका मुंह मीठा कर दीपावली पर्व मनाना हमारी सनातन संस्कृति की परम्परा है । पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से देशभर में यह सेवा गत 50 वर्ष से अनवरत जारी है। जिसमें देश के करोड़ों करोड़ों जरूरतमंद प्रतिवर्ष लाभांवित होते हैं। समिति ने भण्डारे की शुरुआत अखिल भारतीय श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष रविन्द्र पटेल के सानिध्य में पातालकोट क्षेत्र तथा अमरवाड़ा के माचागोरा डेम के आसपास के गरीब , आदिवासियों को एकत्रित कर सत्संग का लाभ दिलवाकर जरूरत की सामग्री भेंट की । अभी तक भण्डारे में लगभग 1 लाख 47 हजार लोग लाभांवित हो चुकें हैं । यह भण्डारे दीपावली पर्व के अंत तक अनवरत जारी रहेंगे। इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरूकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े ,धनाराम सनोडिया , तिलक सिंह पन्द्राम , सन्तोष साहू , रमन साहू , लख्मी डहेरिया , दीपिन दोईफोड़े , महिला समिति से सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , विमल शेरके , शकुंतला कराड़े , आदि अपनी- अपनी सेवाएं दे रहें हैं।