छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- प्रतिवर्षानुसार सँस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी एव श्री योग वेदांत सेवा समिति ने दीपावली पर्व के पूर्व भण्डारे की शुरुवात की । समिति प्रतिवर्ष जिले के पहुंचविहीन ग्रामों में जाकर अति गरीब- जरूरत मंद लोगों में अनाज, वस्त्र, कम्बल, दीपक,तेल- बाती, मिठाई भेंट कर दीपावली पर्व मनाती है । यह हमारी सनातन संस्कृति की परम्परा है कि पहले गरीब गुरवों की सेवा कर फिर स्वयं दीपावली मानना। भण्डारे की शुरुवात लिंगा आश्रम के आसपास के ग्रामों से लेकर बिछुआ , खमारपानी, आदि क्षेत्रों से की । समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने जिले की सभी विकास खण्ड स्तर की कार्यरत समितियों को निर्देशित किया कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों के जरूरतमंद ग्रामीणों का चयन करें जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। गत वर्ष कोरोना काल में भी साधकों की सेवा सराहनीय रही। प्रतिवर्ष इस सेवा से लाखों जरूरतमंद लाभान्वित होते हैं। प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ कि अभी तक लगभग 58 हजार लोग इस सेवा से लाभान्वित हुए हैं। दीपावली पर्व के अंत तक यह सेवा जगह- जगह अनवरत जारी रहेगी । इस सेवा कार्य में शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गुरुकुल की सेवा सराहनीय रही। इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन, साध्वी प्रतिमा बहन, खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई, गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर, युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , विलास घोंगे, हितेश इंगले, दामोदर इंगले, वैशाली भूसारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।