माछीवाड़ा, 25 सितम्बर (शिव नारायण जांगड़ा)- हरेक माता -पिता का स्वप्न होता है कि उस के बच्चे बड़ी कदम उखाड़ते हुए अच्छा स्थान हासिल करन और ऐसा ही स्वप्न ऐतिहासिक धरती माछीवाड़ा साहब के निवासी मनजीत सिंह खहरा और उन की पत्नी बलविन्दर कौर अपने बच्चों को आई.ए.ऐस्स. बनाने का लिया था। जिस को उस के सुपुत्र डा. राजदीप सिंह ने पूरा कर दिखाया। डा. राजदीप सिंह यू.पी.ऐस्स.ई. की परीक्षा में से वें रैक ले कर आई.ए.ऐस्स चुने गए हैं।