सुनाम ऊधम सिंह वाला, (सुभाष भारती): संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री चैंबर के सुनाम ब्लाक की बैठक प्रधान राजीव मक्खन और चेयरमैन जगजीत सिंह जौड़ा की अगुवाई में हुई। बैठक में पावरकॉम के सीनियर एक्सियन इंजीनियर एस.के. जिंदल, चैंबर के जिला प्रधान घनश्याम कांसल और एसडीओ जोनी गुप्ता ने विशेष तौर पर शिरकत की।
मीटिंग में सीनियर एक्सियन इंजी. एस.के. जिंदल ने बताया कि कोविड के चलते नये उद्योगों हेतु बिजली कनेक्शन लेने के लिए अब आनॅलाइन अप्लाई करना होगा। उन्होंने सभी उद्योगपतियों से अपील की कि इंडस्ट्री यूनिट का लोड चैक करवाकर उसे सही करवा लें ताकि जुर्माने से बचा जा सके।
चैंबर के जिला प्रधान घनश्याम कांसल ने कहा कि इससे राज्य की आर्थिकता को बल मिलेगा, सभी उद्योगपति कोविड नियमों की पालना करते हुए इंडस्ट्री चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि उद्योगपति अपने कर्मचारियों को अपनी लैटर हैड पर कर्फयू पास जारी कर सकते हैं। इस मौके पर प्रो. विजयमोहन सिंगला, भारत भूषण गर्ग, राजेश गर्ग, लक्की गोयल, अमर गुप्ता, प्रभात जिंदल, भूषण कांसल, नितिन गर्ग, विक्रांत कांसल, राजेश गोयल, नवीन गर्ग, अनिल लौंगोवालिया, तनुज जिंदल, जे.ई. इंदरजीत उपस्थित थे।