नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (प्रेस की ताकत बयूरो)- अंतरराशटरी बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने कारण इतवार को लगातार पाँचवे दिन घरेलू पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 35 -35 पैसे प्रति लीटर का विस्तार हुआ है। आज के वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 96.32 रुपए प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर पहुँच गया। बुद्धवार को इन दोनों की कीमतों में 35 -35 पैसे प्रति लीटर का विस्तार किया गया। आज के वृद्धि के बाद मुम्बयी में पेट्रोल 113.46 रुपए और डीज़ल 104.38 रुपए प्रति लीटर पर पहुँच गया है। मध्य परदेस की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सब से महँगा 116.26 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 105.64 रुपए प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 111.24 रुपए और डीज़ल 102.93 रुपए प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 111.34 रुपए और डीज़ल 102.23 रुपए प्रति लीटर है। पेट्रोल साथ-साथ डीज़ल ने भी राँची में सैंकड़ा लगाया है। अब दोनों की कीमतों में सिर्फ़ 26 पैसो का अंत्र है। पेट्रोल की कीमत 101.89 रुपए और डीज़ल की कीमत 101.63 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली ऐनसियार के नोइडा में पेट्रोल की कीमत 104.76 रुपए और डीज़ल की कीमत 96.47 रुपए प्रति लीटर है। इस समय देश के ज़्यादातर बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर चुकी है और डीज़ल भी सैंकड़ा को पार करन की तरफ बढ़ रहा है। अब तक इस महीनो में, इन दोनों की कीमतों 24 दिनों में से 19 दिनों बढ़ी हैं।
इस महीने अब तक पेट्रोल 5.95 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 6.55 रुपए प्रति लीटर महँगा हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत अजय भी उच्च स्तर पर बनी हुई है। वीकैंड पर कल अमरीकी बाज़ार में तेज़ी रही। ब्रैंट क्रूड 0.92 डालर बढ़ कर 85.53 डालर प्रति बैरल और अमरीकी क्रूड 1.09 डालर बढ़ कर 82.50 डालर प्रति बैरल हो गया। पिछले हफ्ते भी, दोनों ने लगभग तीन प्रतीशत का विस्तार दर्ज किया था।
तेल मार्किटिंग कंपनी इंडियन आईल कारपोरेशन मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 96.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुँच गया है। पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों की रोज़मर्रा की समीक्षा की जाती है और उस के आधार पर नयी कीमतों हर रोज़ प्रातःकाल 6बजे से लागू होती हैं।
जानो पेट्रोल -डीज़ल के आज के भाअ
शहर का नाम पेट्रोल डीज़ल
जलंधर 108.55 98.46
लुधियाना 109.22 99.08
अमृतसर 109.29 99.14
फगवाड़ा 108.65 98.55
चण्डीगढ़ 103.55 96.03
दिल्ली 107.59 96.32
मुम्बयी 113.46 104.38
चेनयी 104.52 100.59
कोलकाता 108.11 99.43
इस तरह चैक करो अपने सहर में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत
देश में हर रोज़ प्रातःकाल 6बजे तेल की नयी कीमतों जारी की जातीं हैं और आप एक SMS के द्वारा अपने फ़ोन से पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों को जाएँ सकते हो। इसके लिए आप इंडियन आईल SMS सेवा के अंतर्गत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हो। आपका मेसेज कुछ इस तरह होगा – RSP स्पेस पेट्रोल पंप डीलर कोड। आप साइट पर जा कर अपने क्षेत्र के RSP कोड की जांच कर सकते हो। यह संदेश भेजने के बाद, आपके फ़ोन में नवीनतम पेट्रोल -डीज़ल की कीमतों की जानकारी मिल जायेगी।