लखनऊ(विशाल वर्मा)-बीते कुछ दिनों से वाराणसी में गंगा में जल का स्तर बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है वाराणसी में स्थित 84 घाट पहले ही जलमग्न हो चुके हैं। अब सूत्रों के अनुसार जल का स्तर चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर के स्तर को पार कर चुका है, यदि गंगा जल का स्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो यह जल्द ही खतरे के निशान को पार कर जाएगा। इस प्रकार तेजी से बढ़ते हुए गंगा के जल स्तर के कारण तटीय क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को आम जीवन में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। गंगा तट पर होने वाली शवदाह क्रिया, तट पर जगह न बचने के कारण आवाजाही की गलियों में करनी पड़ रहा है, जिससे अधिक मात्रा में उत्पन्न होने वाले धुँएं से भी आम जीवन में खांसी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है