कैथल, प्रेस की ताकत ब्यूरो- 23 नवंबर 2021
पुलिस ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय से दो दिन के रिमांड पर लिया है। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने सिरसाल निवासी मीना की शिकायत पर केस दर्ज किया था। जिसमें उसने बताया था कि अक्तूबर 2019 दौरान उसे उसकी एक सहेली ने बताया कि राजेंद्र नाम का एक व्यक्ति पैसे लेकर नौकरी लगवाता है। उसकी उक्त व्यक्ति राजेंद्र से मुलाकात हुई, जिसके साथ उसकी टैक्स विभाग में क्लर्क के पद पर नौकरी लगवाने के लिए 6 लाख रुपये में बात तय हुई। जो आधे रुपये पहले तथा आधे नौकरी लगवाने के बाद देने थे।
3 नंवबर 2019 को राजेंद्र द्वारा उससे 3 लाख रुपये प्राप्त किए गए। 1 साल बीतने के बाद राजेंद्र द्वारा उसे न तो नौकरी पर लगवाया गया और न पैसे वापस दिए गए गए। एसपी ने बताया कि मामले की जांच करते हुए करीब 36 वर्षीय आरोपी राजेंद्र निवासी बापधा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। नकदी बरामद करने के लिए उसे न्यायालय से दो दिन के रिमांड पर लिया है।