गुरसराय, झांसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)- जे.एन. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वितीय तृतीय के संयुक्त तत्वावधान में आज तुलसी पूजन एवं तुलसी के महत्व पर परिचर्चा के आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में गरौठा थाना अध्यक्ष देवेश उपाध्याय जी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में सब इंस्पेक्टर आशुतोष पटेल, सब इंस्पेक्टरसूर्यकांत त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार कवि सुखदेव व्यास जी उपस्थित रहे। शंख ध्वनि के साथ तुलसी पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात मंत्रोच्चार के साथ शास्त्रीय विधि विधान से तुलसी माता पर जल अर्पित करते हुए तिलक लगाकर पुष्प अर्पण किए तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर सभी ने तुलसी माता कीआरती की एवं सात सात परिक्रमा की। सुसंस्कार सिंचन के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष गरौठा देवेश उपाध्याय ने कहा कि संत श्री आसाराम जी बापू द्वारा प्रेरित तुलसी पूजन का यह कार्यक्रम अनुकरणीय है तुलसी में अनेक औषधीय गुण विद्यमान है। साथ ही विशिष्ट अतिथि सुखदेव व्यास जी ने कहा तुलसी पूजन हमारी परंपरा में है तुलसी का पौधा प्रत्येक घर में होना चाहिए इस अवसर पर प्रवक्ता शोभा दुबे एवं सत्यम सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा तुलसी पूजन के माध्यम से विद्यार्थियों को तुलसी के महत्व से अवगत कराया जाता है ताकि वह तुलसी का चिकित्सकीय लाभ भी ले सकें। तुलसी में अनेक रोगों को नष्ट करने की क्षमता है कार्यक्रम में प्रवक्ता रश्मि गुप्ता डॉ अखिलेश विक्रम अनूप अवस्थी अविनाश गौर राम नरेश यादव कृष्ण कुमार शिवम दुबे जय सिंह जगदेव सिंह दर्शन पटेल चंद्र भूषण पटेल राजीव घोष टोली नायक सुभाष साहू विनय कुमार मोहिनी कुशवाहा रिंकल देवरिया पारसशिखा नायक ,उपासना ,अनीता, संगम ,शिवानी ,प्रियंका मनीषा सहित समस्त स्वयंसेवक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन टोली नायक पलक रायकवार ने किया।