पैक्स कमेटी व किसानों की रजामंदी से कार्य करे प्रशासन।
अम्बाला छावनी नगरपरिषद द्वारा नग्गल गांव की गोचरान भूमि के अन्य उद्देश्य के लिए प्रयोग व पैक्स खोजकीपुर की बिल्डिंग को अवैध बताकर खाली करवाने का पैक्स सदस्यों व किसानों द्वारा विरोध करने दौरान किसानों की जायज मांगो का समर्थन देने इनैलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह खोजकीपुर पैक्स समिति पहुंचे। उन्होंने कहाकि गोचरान भूमि के अन्य कार्यो के लिए प्रयोग के खिलाफ गांव वालों का विरोध जायज है और उनकी इस मांग का मैं समर्थन करता हूं। प्रशासन की नैतिक जिम्मेवारी है कि पैक्स कमेटी व किसानों की रजामंदी से गोचरान भूमि का अन्य कार्य के लिए प्रयोग करे। किसानों व गांव वालों की जायज मांगो के लिए मैं हरदम हरपल सहयोग करूंगा। इस अवसर पर पैक्स के उपाध्यक्ष अवतार सिंह ने कहाकि खोजकीपुर पैक्स के कमेटी मैम्बर एवं आठ गांव के समिति सदस्य एवं किसान यूनियन के किसान भाई खोजकीपुर पैक्स कार्यलय मे एकत्रित हुए है क्योंकि नगर परिषद व प्रशासन पैक्स की बिल्डिंग को अवैध बताकर बिल्डिंग को खाली करवा रहा है जबकि यह भूमि ग्रामपंचायत नग्गल एवं करधान द्वारा वर्ष 1981 में पैक्स को बिल्डिंग बनाने के लिए दी थी लेकिन नगर परिषद व गाँव नग्गल के नम्बरदार दीप चंद जो कि पैक्स प्रधान भी है ने मिलीभगत करके जमीन किसी लैब प्रोजेक्ट के लिए बेच दी है जो कि सरासर गलत है जिसका विरोध समिति के सर्कल मे पडने वाले आठ गांव के सभी लोग कर रहे है। जनता मे इस बात का बहुत रोष है अतः हम सभी सदस्यगण सरकार व प्रशासन से मांग करते है कि पैक्स को उसकी बिल्डिंग बनाकर दी जाए ताकि पैक्स से जुड़े किसान भाई एवं सदस्य अपनी अमानत जमापूंजी एवं खाद दवाई का कार्य सुचारू रूप से कर सके। इस अवसर पर करधान के पूर्व सरपंच शमशेर सिंह ने पावन कार्य मे सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया और अपील की कि प्रशासन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़े। इस अवसर पर जसवंत सिंह, अवतार सिंह, अनिल कुमार पूर्व प्रधान खोजकीपुर पैक्स,राम कृष्ण समिति सदस्य, शमशेर नम्बरदार सदस्य समिती, चरनजीत नम्बरदार सदस्य, हरविंदर सिंह सदस्य, नायब सिंह, हरि कृष्ण, निर्मल सिंह, गुरमीत सिंह, सुरजन सिंह, हरिंदर सिंह, राम गोपाल, हरप्रीत सिंह, जगतार सिंह, जनक राज, सुखविंदर सिंह, राम सिंह पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी, बलवान सिंह, यग दत्त, कुलदीप सिंह पूर्व चेयरमैन, रणधीर सिंह, प्रदीप सिंह, दलजीत सिंह, शाम कुमार, रणबीर सिंह व अन्य उपस्थित थे।