छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- मप्र शासन के निर्देशानुसार आज संत श्री आसाराम जी गोशाला खजरी ,में गोवर्धन पूजा पर्व मनाया गया इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , गोशाला संचालक जय राम भाई , गुरूकुल की संचालक दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , सुजीत सूर्यवंसी , शम्भू दयाल साहू , महिला समिति से विमल सरेके , छाया सूर्यवंसी , शकुंतला कराडे , जिला पशू चिकिस्तालय के dr टांडेकर के आलावा आसपास के सैकड़ों किसान एव साधकों ने उपस्थित दर्ज की