छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- सँस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया । सुबह से ही साधक भक्तों का तांता लगा रहा। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में कई धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए । सुबह 10:00 बजे श्री गुरु चरण पादुका पूजन , 11:00 बजे श्री गुरुगीता पाठ , 12:00 बजे साध्वी रेखा बहन का दिव्य सत्संग सम्पन्न हुआ । साध्वी बहन ने बताया कि गुरुपूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहतें हैं । महाभारत ग्रन्थ के रचयिता वेदव्यास जी का आज जन्मदिन भी है । सभी साधक भक्तों को वर्ष भर गुरुपूर्णिमा का इंतजार रहता है । साधकों के लिए आज का दिन विशेष दिन होता है। आज गुरु को कुछ अर्पण करने का दिन होता है। क्योंकि वर्ष भर गुरु हमें कुछ ना कुछ देते ही हैं । पूरे वर्ष भर में 12 मासिक पूर्णिमा आती है । इन दिनों ध्यान , भजन , पूजन सेवा , दान पुण्य का विशेष महत्व रहता है । जो व्यक्ति प्रति माह पूर्णिमा पर यह सब नही कर पाए तो गुरुपूर्णिमा के दिन पूर्ण विधि विधान से सेवा , दान , ध्यान , भजन , पूजन करता है उसे पूरे वर्ष भर की पूर्णिमा का पुण्य लाभ मिल जाता है । गुरुपूर्णिमा का एक अनोखा महत्व भी है कि अन्य दिनों की तुलना में इस तिथि को गुरुतत्व सहस्त्र गुणा अधिक प्रभावशाली रहता है । इसलिए इस दिन किया गया गुरु पूजन , ध्यान , भजन , सेवाकार्य भी सहस्त्र गुणा से अधिक फल दायी होता है। यहाँ समिति द्वारा सैकड़ों गरीबों को वस्त्र आदि भेंट किये । आश्रम आने वाले सभी स्थानीय साधक भक्तों को हलवा प्रसाद एवं दूर दराज के ग्रामों से आये साधक भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी । हलवा प्रसाद की मात्रा देखकर अनुमान लगाया जाता है कि पूरे कार्यक्रम में लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालु भक्तों ने उपस्थित दर्ज की। समिति द्वारा साधक श्रद्धालु भक्तों के आवागमन हेतु बस स्टैंड से निःशुल्क वाहन व्यवस्था की गई थी। मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. भाजपा के महामंत्री एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी के अलावा विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की । इस दैवीय कार्य में अहमदाबाद आश्रम से आये महेंद्र गुप्ता , लक्ष्मीकांत द्विवेदी , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , महिला समिति की सुमन दोईफोड़े , डॉ. मीरा पराडकर , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल , शकुंतला कराडे , निर्मिला पटेल , योगिता पराडकर , आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।