छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गुरुकुल में भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन सम्पन्न हुआ । जिसमें देश के लगभग 22 प्रदेशों के विद्यार्थियों ने शिरकत की। ये विद्यार्थी वर्ष 2002 से लेकर 2018 के बेच के थे। सम्मेलन की शुरुवात में सभी विद्यार्थियों ने पहले प्रार्थना की फिर अपनी अपनी कक्षा देखी ।विद्यार्थियों ने अपने अपने अनुभव साझा किए । गुरुकुल में पढ़े विद्यार्थी आज देश के प्रदेश के बड़े बड़े जिम्मेदार पदों पर आसीन हैं। जिसमें से कई डॉक्टर , इंजीनियर , अंकेक्षण अधिकारी , क्रीड़ा अधिकारी , योग आचार्य ,सी.बी.आई. , एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय में आसीन हैं। कार्यक्रम में डॉ. सन्दीप शर्मा (मेडिकल ऑफिसर चौरई) , विजय बापुरे बालाघाट (ऑडिट ऑफिसर , वित्त मंत्रालय म.प्र.) , मनीषा दिवड़े (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोहखेड़) , नीलेश मेश्राम (बंडोल पशु आहार संयंत्र बंडोल) , एकता टोपानी (सी.बी.आई. मेडिकल ऑफिसर) , अवधकिशोर पवार (इनकम टैक्स कमिश्नर IRS अधिकारी) ,
हितेंद्र उइके (केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार) मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इसके अलावा ऐसे कई विद्यार्थी भी उपस्थित थे जिन्होंने उद्योग , कला , खेल और योगासन में विशेष उपलब्धि हासिल की है । सभी विद्यार्थियों ने आपसी चर्चा के दौरान बताया कि जो हमने गुरुकुल में पढ़ाई के आलावा अन्य बातें भी सीखी हैं जिसमें योग , ध्यान , प्रणायाम , देशभक्ति , परहित की भावना , जरूरतमंदों की सेवा..। उन पर पूर्णरूप से अमल करते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं। गुरुकुल संचालिका दर्शना खट्टर ने बताया कि गुरुकुल का उद्देश्य उच्च शिक्षा एवं उत्तम संस्कार देना है , पैसे कमाना नहीं है। ताकि बच्चे आधुनिक शिक्षा के साथ साथ हमारी सनातन संस्कृति के महत्व से भी अवगत हों , देशभक्ति के गुण विकसित हों , परहित की भावना दृढ़ हो , यह सब “भारत विश्वगुरु” बने इस अभियान का हिस्सा है। कार्यक्रम में खजरी आश्रम के जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , प्राचार्य विवेक शर्मा , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , प्रबंधक सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी राजकुमार पंडोले , सचिन शास्त्री , विक्रम मगर मुख्य रूप से उपस्थित थे।