Web Desk- Harsimranjit Kaur
बठिंडा, 9 अक्तूबर (प्रेस की ताकत ब्यूरो)- गांव तियोना में नहर के पास एक अर्धजली लाश पड़ी देख इलाके में सनसनी फैल गई। लोगां द्वारा इसकी सूचना थाना सदर को दी गई। थाना सदर की पुलिस घटना स्थल गांव तियोना नहर पर पहुंची। सूचना मिलने पर समाज सेवी संस्था सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य संदीप गिल, मनी कर्ण एम्बुलेंस सहित घटना स्थल पर पहुंचे। नहर के किनारे एक व्यक्ति की अर्धजली लाश पड़ी थी जिसे अज्ञात लोगों द्वारा जलाया गया था जो पूरी तरह से नहीं जली थी। अज्ञात शव की पहचान नहीं हो सकी। मौके पर मौजूद पुलिस ने घटना की जांच की। पड़ताल बाद पुलिस ने संस्था सदस्यों के सहयोग से पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मौर्चरी में पहुंचाया। खबर लिखे जाने तक शव की कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।