हरिद्वार (प्रेस की ताकत न्यूज डेस्क): कोरोना वायरस की महामारी के बीच प्रकृति भी कहर ढा रही है। उत्तराखंड के हरिद्वार में प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर देर रात आकाशीय बिजली गिरने से लोगों में डर का वातावरण है। बिजली गिरने से बिजली का ट्रांसफॉर्मर तथा एक बड़ी दीवार ध्वस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में जान-माल का किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
सोमावती अमावस का दिन, रात का समय, और ऊपर से कोरोना संक्रमण को लेकर पाबंदियों की वजह से घटनास्थल पर लोग नहीं थे, जिस वजह से किसी की जान नहीं गई।
हरिद्वार में देर रात तेज बारिश के बीच हर की पौड़ी में ब्रह्मकुंड के पास आकाशीय बिजली गिरी। यहां बने ट्रांसफॉर्मर पर बिजली गिरने से बगल की पूरी दीवार गिर गई हो गई। गनीमत की बात यह रही कि रात का वक्त होने की वजह से यहां पर भीड़ नहीं थी। पुलिस, प्रशासन और सेवादारों ने आसपास बैरिकेडिंग लगाकर फैले मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया।