Web Desk-Harsimranjit Kaur
मुरादाबाद, 18 अक्तूबर (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-झमाझम बारिश से जहां मौसम का मिजाज बदल गया और लोगों को राहत मिली वहीं बारिश की वजह से लोगों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ा। लोगों को अब उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मुरादाबाद में लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।
बरसात की वजह से पाकबड़ा में हाईवे पर पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा। एक साइड तो जाम भी लग गया। मौसम की बेरुखी एक बार फिर किसानों को भारी पड़ी है। इस बरसात से सबसे ज्यादा नुकसान धान की फसल को हुआ है।
रविवार को हुई बेमौसम बारिश ने धान की फसल को गीला कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों ने दो दिन बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में नमी की वजह से धान का दाना काला पड़ सकता है। इसके अलावा हवा चलने से गन्ना भी गिरा है और सरसों व उड़द की फसल को भी नुकसान है। मुरादाबाद में 47 मिलीलीटर बरसात रिकार्ड की गई है।
इस बार शुरू से ही मौसम धान की फसल के अनुकूल नहीं रहा। बुवाई के समय बारिश नहीं हुई। किसान बारिश का इंतजार करते रहे, इस वजह से बुवाई लेट हो गई। इसके बाद भी रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा।
सितंबर के आखिरी सप्ताह में फसल पकनी शुरू हुई तो कई बार बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ाईं। अब फसल पकने के बाद कटाई शुरू हुई तो बेमौसम बारिश ने किसानों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।