लुधियाना, 6 जनवरी 2022, (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-
मुख्य मंत्री चन्नी ने आज सड़क मार्ग के द्वारा माछीवाड़ा से लुधियाना होते हुए होशियारपुर पहुँचना था। बीते दिन फ़िरोज़पुर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोताही सामने आने के बाद पंजाब पुलिस कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती। मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी आज भारी सुरक्षा के बीच लुधियाना से होते हुए आगे गए।
यह भी पढ़ो- PM मोदी की सुरक्षा में हुई कोताही, रामनाथ कोविन्द ने जताई चिंता
लुधियाना पुलिस के सभी अधिकारी आज ख़ुद सड़कें पर निगरानी करते हुए नज़र आए। मुख्य मंत्री का काफ़िला समराला चौंक पहुँचते ही हर तरफ़ से ट्रैफ़िक को रोक दिया गया। इस कारण कई स्थानों पर ट्रैफ़िक जाम वाले हालात भी देखे गए।
यह भी पढ़ो- कंगना फिर विवादों के घेरे में, पंजाब को बताया आतंकवादी सरगर्मियों का गढ़
समराला चौंक के पर बने फ्लाईओवर पर भी पुलिस मुलाजिमों की तरफ से ट्रैफ़िक को तब तक रोक कर रखा गया, जब तक मुख्य मंत्री चन्नी का काफ़िला फ्लाईओवर के नीचे से निकल नहीं गया।