छिन्दवाडा(भगवानदीन साहू)- धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , केन्द्रीय विधि मंत्रालय नई दिल्ली , भारत सरकार के नाम जिला कलेक्टर छिन्दवाड़ा को ज्ञापन सौंपकर न्याय व्यवस्था में आवश्यक सुधार की मांग की। ज्ञापन में बताया कि न्याय पालिका को न्याय मंदिर एवं न्यायधीश को भगवान का दर्जा दिया जाता है । दबे- कुचले , असहाय , पीड़ितों के न्याय पाने का मात्र स्थान है । देश की न्याय पालिका में लगभग 3 करोड़ 72 लाख प्रकरण विचाराधीन हैं । इनको निराकृत करने लिए लगभग 300 साल भी कम हैं विचाराधीन प्रकरणों को छोड़कर न्याय पालिका के पसंदीदा मामले जैसे दीवाली पर फटाखे चले या नहीं , दीपावली मनाने का समय , होली पर पानी , छठ पूजा कौन सी घाट पर होगी , शिवलिंग पर दुग्ध में कितना पानी मिलाना है , दही हादी की ऊँचाई , दुर्गापूजा विर्सजन , कावडिया यात्रा जल्लीकट्टू में बैल की स्वास्थ्य की चिंता , कौन से मंदिर में महिलाओं को प्रवेश देना है , हिन्दू दाह संस्कार कैसे करे तथा आर्यन खान को जमानत कैसे मिले , टुकड़े टुकड़े गैंग या आतंकवादियों का मानव अधिकार हनन तो नहीं हो रहा , देश द्रोहियों के लिए पूर्ण सहानुभूति रखना आदि – आदि हैं।वहीं कोई निर्दोष संत जेल में यातनाएं सह रहा हो , जगह – जगह निर्दोष साधु संतों की हत्या हो रही हो , लाखों – लाखों लोग न्याय पाने के लिए दर – दर की ठोकरे खा रहें हों , उन पर कोई ध्यान नहीं !! ईद पर लाखों मूक पशुओं की हत्या हो रही है , क्रिसमस पर शराब और आतिशबाजी जमकर होती है इस ओर इन माननीयों का ध्यान क्यों नहीं है?? इस बार दीपावली पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटाखे पर पूर्ण प्रतिबंद का आदेश जारी किया था । परिणाम स्वरूप आम जनमानस ने जमकर फटाखे फोडकर आदेश की अव्हेलना की। न्यायपालिका को भी ऐसे आदेशों से बचना चाहिए जिसका पालन करवाना शासन एवं प्रशासन के लिए नामुमकिन हो । अतः आपसे निवेदन है कि इन जहाँपनाह को न्यायाधीश पद की शपथ दिलाने से पूर्व हमारी सनातन संस्कृति के वैज्ञानिक , धार्मिक एवं सामाजिक कारणों एवं देशभक्ति के दैवीय गुणों से अवगत कराया जाये। ज्ञापन देते समय शिक्षाविद विशाल चउत्रे , आधुनिक चिंतक हरशुल रघुवंशी , कुनबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे , राष्ट्रीय बजरंग दल से नितेश साहू , कलार समाज के प्रतिष्ठित सुजीत सूर्यवंशी , पवार समाज के प्रमुख हेमराज पटले , आई टी सेल के प्रभारी भूपेश पहाडे , युवा सेवा संघ के दीपिन डोईफोडे, साहू समाज के ओमप्रकाश साहू, ओमप्रकाश डेहरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।