नई दिल्ली, 6 जनवरी 2022, (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर एक बार फिर चरम की ओर है. कोविड-19 के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. देशभर में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 90,928 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी अधिक है. कल 58,097 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे. पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 4,82,876 पर पहुंच गया है.
कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की कम संख्या से देश में एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई है अर्थात् 2,85,401 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है.
बीते 24 घंटे के दौरान 19,206 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं, अब तक कुल 3,43,41,009 लोग कोरोना को हारकर जंग जीतने में कामयाब रहे. रिकवरी रेट मौजूदा समय में 97.81 प्रतिशत पर आ गई है. दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 6.43 फीसदी पर पहुंच गई है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत है.
देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत, अब तक लोगों को वैक्सीन की कुल 1,48,67,80,227 खुराकें दी जा चुकी हैं. इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए 91,25,099 डोज भी शामिल हैं. बुधवार के दौरान 14,13,030 टेस्ट किए गए.
ओमिक्रॉन वेरिएंट के भारत में कुल मामले बढ़कर 2,630 हो गए हैं. हालांकि, अब तक 995 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना का यह नया वेरिएंट 26 राज्यों में पांव पसार चुका है. दिल्ली (465) और महाराष्ट्र (797) में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले अब तक सामने आए हैं.