अम्बाला :- पिछले 4 सालों से अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही संस्था आई के जे केयर फाउंडेशन अपना तीसरा वूमैन अचीवर्स अवॉर्ड समारोह करने जा रही है जिसका आयोजन 1 अप्रैल को पुलिस आडिटोरियम अम्बाला शहर में किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में भिन्न भिन्न श्रेणियों के तहत चुनी हुई लगभग 70 प्रतिभाशाली महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा जिसमें कला एवं संस्कृति, हैल्थ केयर, शिक्षा, खेल, समाजसेवा, सशक्तिकरण, उद्यमिता आदि शामिल हैं । संस्था की ट्रस्टी राधिका चीमा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन महिला दिवस के उपलक्ष्य में किया जाता है जिसका उद्देश्य समाज में महिलाओं द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को समाज के सामने लाना व अन्य महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है । संस्था द्वारा कोविड के दौरान कोविड केयर किट्स, अस्पतालों में बैड्स व अन्य जरूरी सामान मुहैया कराने, मरीजों हेतु निशुल्क भोजन, जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण व जरूरतमंद मरीजों हेतु निशुल्क एंबुलेंस का संचालन, कोरोना वारियर्स (हैल्थकेयर, सफाई कर्मियों , पुलिस कर्मियों, प्रशासनिक अधिकारीगण ) का सम्मान, स्वच्छता अभियान में तहत प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत निःशुल्क बैग्स का वितरण, झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों को किताबों के साथ जरूरत की चीजें भेंट करना, पिछड़े स्कूलों में बैंच,टाट,कापी किताबें, साफ पीने के पानी की व्यवस्था इत्यादि सामाजिक कार्य निरंतर किए जा रहे हैं । ट्रस्टी एवं चेयरपर्सन उषा जुनेजा, संजीव जुनेजा, सरिता जुनेजा , गुरविंदर चीमा व राधिका चीमा किसी भी सेवा कार्य में हर समय तत्पर रहते हैं । इस सम्मान समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी आईडिया हाऊस के गुरविंदर जस्सर को दी गई है व चयन की जिम्मेदारी ज्यूरी को दी गई है। संस्था के वरिष्ठ सदस्य राकेश मक्कड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मान समारोह में कई गणमान्य अतिथिगण के साथ आला अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे जिनके हाथों चयनित महिलाओं को सम्मानित करवाया जाएगा । सांस्कृतिक कार्यक्रम में कव्वाली गायक व लाईव बैंड को सम्मिलित किया गया है। चयनित महिलाओं के अतिरिक्त कार्यक्रम में शिरकत करने वाली अन्य सभी महिलाओं को भी संस्था की ओर से विशेष गिफ्ट हैंपर भेंट किए जाएंगे ।