छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गुरुकुल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्सोल्लास से मनाया गया। हजारों विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से योग किया । इस अवसर पर गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ने बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है । योग हमारी सनातन संस्कृति का ही हिस्सा है। पूज्य बापूजी के आशीर्वाद से गत 50+ वर्षों से देश के 550 आश्रमों और सैकड़ों गुरुकुलों में प्रतिदिन योग का नियमित अभ्यास किया जाता है । यह हमारी दैनिक दिनचर्या में शामिल है । गुरुकुल में प्रतिदिन योग का एक निश्चित काल खंड होता है। इसी कारण गुरुकुल के विद्यार्थी हमेशा स्वस्थ , प्रसन्न और निरोगी रहतें हैं । गुरुकुल में विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा का भी ज्ञान दिया जाता है , जिससे विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास होता है। ऐसे विद्यार्थी हर क्षेत्र में सफल होतें हैं। ऐसे कई अनगिनत कारणों के कारण यहाँ प्रतिवर्ष दाखिला की भीड़ रहती हैं । गत वर्ष कोरोना काल में जब पूरा विश्व थम गया था वहीं हमारे बच्चे गांव गांव जाकर जरूरतमंदों को राशन सामग्री एवं अन्य जरूरत की सामग्री भेंट कर सेवा कर रहे थे । कार्यक्रम में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई , प्राचार्य विवेक शर्मा , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , गुरुकुल प्रबंधक सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी राजकुमार पंडोले मुख्य रूप से उपस्थित थे।