अम्बाला : अम्बाला से 1997 में शुरू की गई मासिक पत्रिका ‘‘जग प्रस्तुति’’ अपने 25वें वर्ष में पदार्पण करने जा रही है। यह पत्रिका न केवल अम्बाला अपितु आसपास के सभी क्षेत्रों व हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व चण्डीगढ़ की खबरों का प्रसारण करती आ रही है।
इस समाचार पत्र के रजत जयन्ती वर्ष में पदार्पण करने के उपलक्ष्य में भेजे गए अपने बधाई संदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए आशा प्रकट की है कि ‘‘जग-प्रस्तुति’’ समाचार पत्र सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ लोगों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के अपने दायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेवारी के साथ करेगा।
सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महासचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘‘जग-प्रस्तुति’’ अखबार सरकार की प्रगतिशील एवं कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने तथा जनता के विचारों से सरकार को अवगत करवाने का निर्वहन बड़ी संजीवनी से करते हुए प्रदेश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देगा।
नई दिल्ली से प्रसिद्ध साहित्यकार राजन पराशर ने ‘‘जग-प्रस्तुति’’ समाचार पत्र के सम्पादक को भेजे गए अपने संदेश में कहा है कि अक्सर देखा गया है सप्ताहिक, पाक्षिक व मासिक पत्र-पत्रिकाएं कुछ समय निकल कर गायब हो जाती हैं, परन्तु सुभाष चन्द्र शर्मा जी के अटूट प्रयासों ने इस पत्रिका को न केवल जीवित रखा अपितु नई दिशा भी दी और बिना किसी भेदभाव के सूचनाएं देना जारी रखा। इस बीच कई सरकारें आई और गई लेकिन इस पत्रिका द्वारा किसी सरकार का मुखौटा नहीं पहनना एक सराहनीय प्रयास रहा है।
गौरतलब है कि ‘‘जग-प्रस्तुति’’ समाचार पत्र का विमोचन 27 जुलाई 1997 के हरियाणा के तत्कालीन खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री श्री रामस्वरूप रामा द्वारा किया गया था।
समाचार पत्र के सम्पादक सुभाष शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि आज की मीडिया ने बहुरंगे तथा आधुनिक तकनीकों वाले युग में पाक्षिक व मासिक समाचार पत्रों के वर्चस्व पर सवाल खड़े होते रहे हैं तथा इस समाचार पत्र के प्रकाशन को जारी रखने में हमारे निर्धारित लक्ष्य व सिद्धान्त मददगार साबित हुए हैं। सुभाष शर्मा ने बताया कि इस सफर के दौरान उन्होंने बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं, जिनका समाधान उनके परिवार व मित्रों के सहयोग से ही सम्भव हो सका है। ‘‘जग-प्रस्तुति’’ के सम्पादक ने बताया कि पत्रकारिता को अपना आदर्श मानने वाले आर.एन. सम्राट की प्रेरणा और मार्गदर्शन से ही इस पत्रिका की जुलाई 1997 में नींव रखी गई। आर.एन. सम्राट ने ही उन्हें समाचार लेखन से लेकर उनकी उपयोगिता का महत्व समझाया। दिवगंत आर.एन. सम्राट ने ही बेलाग होकर उन्हें सही दिशा दिखाई तथा सरकार को स्थापित करने में उनकी मदद की। उन्होंने कहा कि आर.एन. सम्राट द्वारा ‘‘जग-प्रस्तुति’’ अखबार को दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
समाचार पत्र के उप-सम्पादक यतीश शर्मा ने कहा कि पाठकों के सहयोग व योगदान से आज ‘‘जग-प्रस्तुति’’ अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अग्रसर हैं। उन्होंने पाठकों और मित्रगणों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जाहिर की भविष्य में भी वे अखबार को अपना प्यार व सहयोग इसी प्रकार से देते रहेंगे ताकि ‘‘जग-प्रस्तुति’’ परिवार हमेशा अपना काम निडरता व निष्पक्षता से करता रहे।
अम्बाला जिला के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने ‘‘जग-प्रस्तुति’’ समाचार पत्र के रजत जयन्ती वर्ष में प्रवेश करने पर भेजे अपने शुभकामनाएं संदेश में कहा कि समाचार पत्र जनता की समस्याओं को प्रशासन व सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करते हैं तथा ‘‘जग-प्रस्तुति’’ पत्रिका अपने इस दायित्व को बाखूबी निभा रही है। इस समाचार पत्र ने अपनी मेहनत व लग्न से अपनी एक अलग पहचान स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है।
इस अवसर पर पत्रिका के सम्पादक को अपना शुभकामना संदेश भेजने वालों में सर्वधर्म समाज कल्याण सोसायटी, अम्बाला के चेयरमैन एवं राष्ट्रपति अवार्डी श्री राजेन्द्र कौशिक, भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक रविकान्त शर्मा, सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक सुरेश शर्मा, अम्बाला नगर ब्राह्मण सभा के प्रधान अरविन्द शर्मा, चार्टर्ड अकांऊटैंट पवन अग्रवाल, भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री, भगवान श्री परशुराम सेवादल के पूर्व अध्यक्ष श्याम लाल कौशिक, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क के सेवानिवृत अधीक्षक शेर सिंह गहलौत, पौंटा साहिब के उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेन्द्र तिवारी, आशा राम सानियर सैकेण्डरी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन जयभगवान शर्मा, करनाल से एसोसिएशन आफ टैक्स लाईयरज़ के नार्थ-जोन के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश अरोड़ा, अम्बाला से वरिष्ठ पत्रकार सुमन भटनागर, जसदीप बेदी, शाने अम्बाल के मुख्य सम्पादक हरप्रकाश पांडे व चंडीगढ़ से उत्तम हिन्दू अखबार के स्टाफर मोहन अरविन्द व रिटायर्ड हैडमास्टर वेद प्रकाश कौशिक भी शामिल हैं।