कीरतपुर, 3 दिसम्बर (प्रेस की ताकत ब्यूरो) – बालीवुड अदाकारा कंगना रणौत ने पंजाब की किसान प्याराे से मुआफी माँग के लिए है। इस दौरान की एक वीडियो कंगन रणौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सांझी की है, जिस में वह मुआफी मांगती हुई नज़र आ रही है। बता दईए कि कंगना रणौत हिमाचल से फ्लाइट कैंसल होने के कारण पंजाब पहुँची थी। इस दौरान जब किसानों को भनक लगी तो उन्हों ने चण्डीगढ़ -कम हाईवे पर जाम लगा दिया और महिला किसान प्याराे ने कंगना रणौत की कार को घेरा डाल ला। कंगन रणौत ने अपना बढ़ता विरोध देख कर कार का शीशा खोला और किसान प्याराे से मुआफी माँगी। इस के साथ ही कंगन ने किसान प्याराे को कहा कि मैं तो आपको कुछ बोला ही नहीं था। इस के बाद किसानों ने कंगना रणौत की कार को आगे निकलने दिया। बता दईए कि जब से किसान धरने पर बैठे हैं तब से ही कंगन रणौत किसानों ख़िलाफ़ गलत तरह की बियानबाज़ी कर रही थी परन्तु आज जब किसानों के हत्थे चढ़ गई जिससेसानों ने इस को घेरते देरी नहीं लगाई।