लखनऊ(विशाल वर्मा)-कर्नाटक के उडुपी जिले के सरकारी कॉलेज में 6 मुस्लिम छात्राओं के कॉलेज में हिजाब पहनकर आने पर कॉलेज प्रशासन द्वारा आपत्ती किए जाने पर छात्राओं द्वारा यह मामला हाई कोर्ट ले जाया गया । और इसे एक धर्म विशेष की महिलाओं के विरुद्ध बताया गया । हाई कोर्ट द्वारा प्राथमिक प्रतिक्रिया यह दी गई कि कोर्ट कानून पर आधारित फैसला दे गा ना की भावनाओं पर आधारित इस बीच अन्य धर्मों के छात्रों के द्वारा इसके प्रति विरोध व्यक्त किया गया है ऐसे माहौल में प्रदेश के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा छात्रों से शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई है । कल मंगलवार के बाद आज पुनः जस्टिस कृष्णा दीक्षित की अदालत में सुनवाई की तारीख है ।