* कंपनी को ब्लैक मेल करने वाले लोगों पर होगी सख्त करवाई : कंपनी ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाज़ा !
पटियाला (प्रेस की ताकत ब्यूरो) : राजस्थान से एक गिरोह काफी सक्रिय है जो टोकन अमाउंट देकर एग्रीमेंट करके बड़ी-बड़ी कंपनियों को ब्लैकमेल करने का काम का रहा है शराब कंपनी काया बलैंडर्स एंड डिस्टलरी लिमटिड का है। बताया गया है इस गिरोह की ओर से पैसो के लालच के चलते सबसे पहले तो बड़ी-बड़ी कंपनियों को अपने झांसे में फसाया जाता है और फिर उनके ब्रांड नेम का दुरूपयोग करना शुरू कर देते हैं और जब कंपनी की ओर से उन्हें रोक-टोक की जाती है तो वह कम्पनी को ही बदनाम और ब्लैकमेल करने का कार्य शुरू कर देते है।
शराब कंपनी काया बलैंडर्स एंड डिस्टलरी लिमटिड के मैनेजिंग डायरेक्टर करुण कौड़ा ने बताया कि इन लोगों के गिरोह ने पटियाला की एक शराब निर्माता कम्पनी को बदनाम करने के लिए एक अख़बार में बिना किसी तथ्यों के एक खबर प्रकाशित करवाई। उनकी ओर से कंपनी के एक कर्मचारी को अपने साथ मिलाकर एक नई कम्पनी शुरू की और उस कंपनी का व्यापार बढ़ाने के लिए हर डिस्ट्रीब्यूटर को गलत तथ्य भेजे यही नहीं जयपुर के एक समाचार पत्र को गलत तथ्य देकर काया पलटने वालों की ठगी का आंकड़ा 100 करोड़ पार की खबर प्रकाशित करवाई।
आपको बता दे कि इस कुछ लोगों ने इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के लिए 2 करोड़ के मामले को 100 करोड़ बनाया गया। जबकि इन लोगों के खिलाफ पहले ही पटियाला की सैशन कोर्ट में मुकदमा लंबित है।
शराब कंपनी काया बलैंडर्स एंड डिस्टलरी लिमटिड के मैनेजिंग डायरेक्टर करुण कौड़ा का कहना है कि उनकी कंपनी देश विदेश में सरकार ने नियम कानूनों के अंतर्गत शराब बना कर डिस्ट्रीब्यूटरों तथा सी एंड एफ के द्वारा शराब सप्लाई कर रही है। कंपनी से बाहर निकाले गए कुछ लोग कंपनी को बदनाम करने के लिए कुछ लोगों के साथ मिलकर कंपनी को बदनाम करने के षडयंत्र रच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान पाली के रहने वाले जगदीश सिंह, कोटा की रहने वाली हेमा नरुका, उदयपुर के दीपक पोद्धार, जोधपुर के माना राम तथा झालावाड़ के राम चंदानी के खिलाफ पटियाला की अदालत में मुकदमा लंबित है। जिन्होनें मात्र 25 लाख रुपए एंडवास दे कर कंपनी का 2 करोड़ 20 लाख से अधिक का नुक्सान किया जिसकी भरपाई के लिए माननीय अदालत में आर्बीट्रेशन कानून के अंतर्गत मुकदमा चल रहा है।
काया बलैंडर्स एंड डिस्टलरी लिमटिड के मैनेजिंग डायरेक्टर करुण कौड़ा का कहना है कि कम्पनी की और से हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया गया है और अब माननीय पंजाब तथा हरियाणा हाई कोर्ट और पुलिस भी जल्द शराब कंपनी तथा अखबारों में गलत तथ्य दे कर ब्लैक मेल करने वाले लोगों पर सख्त करवाई करवाने जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पुर्व भी पटियाला पुलिस को दी गई एक शिकायत में तथा उसके बाद जांच रिपोर्ट में पंजाब पुलिस के आईपीएस अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में साफ़-साफ़ लिखा कि पटियाला की शराब निर्माता काया बलैंडर्स एंड डिस्टलरी लिमटिड झूठे इलज़ाम लगाए गए हैं। जिसके बाद अब काया बलैंडर्स एंड डिस्टलरी लिमटिड के मैनेजिंग डायरेक्टर करुण कौड़ा ने झुठी शिकायत देने वाले दोषियों पर जल्द करवाई की मांग की मांग की है।