मुंबई,30 नवम्बर (प्रेस की ताकत बयूरो)- कंगन रणौत को जान से मारने की धमकी मिली है। इस के बाद अदाकारा ने पुलिस में धमकी देने वाले बठिंडा के एक व्यक्ति ख़िलाफ़ ऐफ्फ. आई. आर. दर्ज करवाई है। यह बात ख़ुद कंगन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर सांझी की है।
कंगन ने क्या -क्या लिखा पोस्ट ’च
मुम्बयी में हुए आतंकवादी हमलो के शहीदों को याद करते मैं लिखा था कि गद्दारें को कभी मुआफ नहीं करना, न ही भुल्लना। इस तरह की हर घटना में अंदरूनी गद्दारों का सब से बड़ा हाथ था। नहीं तो पाकिस्तानी आतंकवादियों की हिम्मत मुम्बयी पर हमला करन की हो सकती थी?
शहीदों को प्रणाम करन वाली मेरी इस पोस्ट पर मुझे देश विरोधी ताकतों की तरफ से लगातार धमकें मिल रही हैं। बठिंडा के एक भाई साहब ने तो मुझे शरेआम जान से मारने की धमकी दी है। उस का कहना है कि वह मुझे छड्डेगा नहीं तो उसी तरह बदला लेगा, जैसे उधम सिंह ने जनरल डायर से लिया था।
इस तरह की मुझे धमकें मिल रही हैं, ‘अब तू सिक्ख कौम की गद्दार है, याद रखना हम जब तक सबक न सिखा दें, तब तक चैन के साथ नहीं बैठेंगे। तुम्हारे जैसे बहुत आए और गए। उधम सिंह ने जनरल डायर से 20 साल बाद बदला लिया, तुम्हारा नंबर भी ज़रूर लगेगा। यह तुम्हारे लिए चुनौती है।’ महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह का नाम ले कर धमकें देने वाले को बता दूँ कि शहीद उधम सिंह किसी एक कौम के नहीं हैं, बल्कि भारत माता के भाई पुत्र हन, जिन्होंने देश दे दुश्मन से बदला लिया था।
मैं इस तरह की गीदड़ धकमी से नहीं डरती। देश के ख़िलाफ़ चाल चलने वालों पर आतंकवादी ताकतों ख़िलाफ़ बोलती हैं और हमेशा बोलती रहूँगी। वह चाहे बेगुनाह जवानों के कातिल नक्सलवादी होने, टुकड़े -टुकड़े गैंग हो या आठवें दशक में पंजाब के गुरूयों की पवित्र धार्मिक को देश से काट कर खालिस्तान बनाने का स्वप्न देखने वाले विदेशों में बैठे हुए आतंकवादी होने।
मैं देश की एकता और अखंडता के पक्ष में हमेशा खड़ी रहूँगी। मैं किसी भी जाति, मज़हब या भाईचारो के बारे कभी कोई अपमानजनक या नफ़रत फैलाने वाली बात नहीं की है। हमारी भारतीय संस्कृति, परंपरा और आस्था मेरी ज़िंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है और उस पर मुझे मान है।
मैं कांग्रेस की प्रधान श्रीमती सोनिया जी को भी याद दिलाना चाहती हूँ कि आप भी एक महिला हो, आपकी सास इंद्रा गांधी जी इसी अतिवाद ख़िलाफ़ आखिरी समय तक मज़बूती के साथ लड़े। कृपा पंजाब के अपने मुख्य मंत्री को हुक्म दो कि वह इस तरह के आतंकवादी और देश विरोधी ताकतों की धमकी पर तुरंत कार्यवाही करन।
मैं धमकी देने वाले ख़िलाफ़ पुलिस में ऐफ्फ. आई. आर. दर्ज करवाई है। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार भी जल्द कार्यवाही करेगी।
देश मेरे लिए सब से पर है, इस लिए मुझे बलिदान भी देना पड़े तो मुझे कबूल है परन्तु न डरी हाँ न कभी डरूंगी, देश के गद्दारें ख़िलाफ़ खुल कर बोलती रहूँगी।
पंजाब में मतदान होने वाली हैं, इस लिए कुछ लोग मेरी बात को संदर्भ के बिना इस्तेमाल कर कर मेरे नाम को बार -बार ले कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं, मेरे लिए नफ़रत फैलाव कर अपना फ़ायदा करन की कोशिश कर रहे हैं। यदि मुझे भविष्य में कुछ भी होता है तो उस के लिए नफ़रत की राजनीति और बियानबाज़ी करन वाले ही पूरी तरह ज़िम्मेदार होंगे।
इन को विनती है कि चयन जीतने के राजनैतिक फ़ायदों के लिए किसी प्रति नफ़रत न फैलाने।
देश और समाज में सदभावना और विचारक आज़ादी को सम्मान देने। मुद्दों पर मत भेद का जवाब, नफ़रत फैला और हिंसा की धमकें देना नहीं है।