गुरसराय, झांसी(डा पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जे. एन. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वितीय तृतीय के संयोजन में आज “क्योंकि प्रेम तो पवित्र होता है” इस मुहिम के तहत 14 फरवरी के उपलक्ष में सच्चा प्रेम दिवस के रूप में मातृ पितृ पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण यादव तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखदेव व्यास ने की। पूर्णतः शास्त्रीय विधि विधान से हुए पूजन कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत श्री आसाराम जी बापू ने वीडियो सत्संग के माध्यम से कहा आपके बच्चे बच्चियों का सत्यानाश मत करो उन पर पहले ही मुसीबत पड़ी है न शुद्ध गाय का घी मिलता है न शुद्ध दूध मिलता है ना शुद्ध हवाहमान मिलता है ना शुद्ध संस्कार मिलता है…जरा तो रहम करो भारत के बच्चे बच्चियों पर । फिर छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता के मस्तक पर तिलक लगाते हुए माल्यार्पण किया तत्पश्चात आरती कर महानता और दिव्यता का शुभाशीष ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध नारायण यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति दिव्य और महान है माता पिता बड़े कष्ट और मुसीबत से बच्चों को पालते हैं बड़ा करते हैं उनको कष्ट देना बड़ा अपराध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुखदेव व्यास ने कहा की वर्तमान समय में जबकि विश्वविद्यालय महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ उचित संस्कार न मिलने के कारण वे चरित्र हीनता धूम्रपान इत्यादि विषयों के शिकार हो जाते हैं ऐसे में माता-पिता का पूजन कर संस्कार सिंचन का कार्य बड़ा ही सराहनीय है कार्यक्रम का संयोजन मुख्य रूप से।पलक रायकवार रिंकल ,पारस, मोहिनी कुशवाहा शिवानी ,प्रियंका, उपासना ने किया इस अवसर पर लगभग आधा सैकड़ा माता-पिता अभिभावकों के साथ महाविद्यालय के प्रवक्ता अनूप अवस्थी डॉ अखिलेश विक्रम प्रतिज्ञा गुप्ता रश्मि गुप्ता राम नरेश यादव कृष्ण कुमार शिवम दुबे जगदेव सिंह दर्शन पटेल चंद्र भूषण पटेल राजीव फातिमा सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।