अम्बाला शहर : (दीपक वोहरा) मानव चौक स्थित सब्जी मंडी में काफी समय से निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़े का ढेर लगया जा रहा है जिससे कि मानव चौक में बनी दुकानदारों का कहना है कि यहां से राहगीरों का निकलना भी दुर्लभ हो गया हैं
वहाँ के लोगों का कहना है कि इस गन्दगी के ढेर को आवारा पशुओं का खाना जानलेवा हैं कूड़े को खाने से आवारा पशुओं की जान भी जा चुकी है निगम के अधिकारियों को इस बारे जानकारी दी अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । मौके पर मायना करने पहुंचे । समाजसेवी व गौ सेवा अध्यक्ष मोनू चावला ने कहा कि बेसहारा पशु जोकि जमादारों द्वारा मानव चौक में जो कूड़ा गेरा जाता है उसे आवारा पशुओं के खाने से 2 बेजुबान पशुओं की जान जा चुकी है इस बारे पहले भी प्रशासन को कई बार अवगत करवाया लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं कि मोनू चावला बोले सरकार अपनी तरफ से सफाई की ओर विशेष ध्यान दे रही है लेकिन नगर निगम की ओर से अधिकारियों द्वारा सरेआम लाह प्रवाही नजर आ रही है ।यदि आगे भी ऐसा चलता रहा तो इसका जिम्मेदार नगर निगम होगा ।