छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)– जिले की होनहार बेटी पर्वतारोही भावना डहेरिया ने 22 मई 2019 को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के शिखर पर तिरंगा लहरा कर प्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही बनने का कीर्तिमान स्थापित किया था। भावना डहेरिया ने अपने संघर्षमय जीवन के अनुभव संत श्री आशारामजी गुरुकुल के विद्यार्थियों के साथ साझा किए। भावना ने बताया कि उक्त गुरुकुल में देश के लगभग 28 प्रदेशों के विद्यार्थी अध्ययनरत है। ये विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा का भी लाभ ले रहे है । यहाँ के विद्यार्थियों ने भी राष्ट्रीय स्तर तक अन्य कई प्रतियोगिताओ में परचम लहरा कर जिले को गौरवान्वित किया है। गुरुकुल जन हितैषी सेवा कार्यो में भी अग्रणी है। ऐसा मैंने समाचार पत्रों ओर कई सम्माननीय लोगो के माध्यम से सुना था। मुझे इन विद्यार्थियों से मिलने की उत्सुकता थीं। जो आज पूर्ण हुई। भावना ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि उनका जीवन बहुत ही संघर्षमय रहा। मैं तामिया की रहने वाली हूँ। जब मैं 10 वी कक्षा में थी तब तामिया में एक ट्रेकिंग दल आया था। जो पहाड़ियों पर सैर करवाता है। वैसे मुझे प्राकृतिक दृश्य देखने मे घूमने में बहुत रुचि थी में अक्सर तामिया के आसपास के जंगलों ओर पहाड़ो का भ्रमण करती थी। ट्रेकिंग दल को देखकर मुझे एवरेस्ट फतह कि इच्छा जागृत हुई,पर इसके लिए ट्रेनिग सेंटर और अन्य संसाधनों का आभाव था मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपना निवेदन किया। माननीय मुख्यमंत्री ने मुझे संसाधनों की व्यवस्था की तथा अलग से एक पर्वतारोही विभाग भी शुरु कर दिया। मैंने भारत ही नही अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो और माउंट कोजिअस्को पर भी भारत का परचम क्रमशः हमारे प्रमुख त्यौहारों दीपावली और होली को फहरा कर सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी मेरा नाम दर्ज हुआ। ऐसे अनगिनत अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किये। गुरुकुल के विद्यार्थियों ने एवं गुरुकुल प्रशासन ने भावना डहेरिया का शानदार स्वागत किया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई, खजरी आश्रम संचालक जयराम भाई, गुरूकुल की संचालक दर्शना खट्टर, प्रबंधक सुशील सिंह परिहार, प्रतिष्ठित अधिवक्ता मुकुंद सोनी, साध्वी रेखा बहन, साध्वी प्रतिमा बहन, प्राचार्य विवेक शर्मा, राजकुमार पंडोले, वीरेंद्र राजपूत, सुशील मोहन, शिशिर भाई मुख्य रूप से उपस्थित रहे।