भारतीय जनता पार्टी अंबाला के विधानसभा संयोजक एवं मनोनीत पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला कैंट में ऑल वेदर स्विमिंग पूल को देखने के बाद और उसकी उपयोगिता खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य को देखते हुए और हरियाणा में खेल वा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए बहुत जल्द अंबाला शहर में भी ऐसा ही एक ऑल वेदर स्विमिंग पूल शुरू कर दिया जाएगा !!
उन्होंने बताया कि 2016 में जिस ऑल वेदर स्विमिंग पूल की घोषणा अंबाला शहर विधानसभा के लिए की गई थी अब उस काम को अमलीजामा पहनाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है माननीय मुख्यमंत्री जी के पहल पर यह कार्रवाई शुरू की गई है और इसके लिए उन्होंने अंबाला के विधायक असीम गोयल के प्रयासों के लिए उनका भी विशेष आभार व्यक्त किया क्योंकि उनके प्रयासों के बिना यह काम संभव नहीं था!!
उन्होंने बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जी के प्रयासों से कैंट में जो ऑल वेदर स्विमिंग पूल बना है उसकी प्रशंसा पूरे भारतवर्ष में खेलो इंडिया के दौरान आए खिलाड़ियों ने की और उसी कार्य को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने यह फैसला किया कि अंबाला को तैराकी के लिए और आगे बढ़ाया जाए और जो स्विमिंग पूल अंबाला शहर विधानसभा के लिए प्रस्तावित था उसको भी तुरंत ऑल वेदर करवाया जाए!!
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अंबाला शहर सेक्टर 10 के स्पोर्ट्स कंपलेक्स में में भी ऑल वेदर स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा और जिसके बाद हरियाणा में अंबाला तैराकी के लिए सबसे अच्छा स्थान बन जाएगा!! क्योंकि यहां पर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं करने के लिए दो ऑल वेदर स्विमिंग पूल होंगे!!
हरियाणा के लिए और विशेष तौर पर अंबाला के युवाओ व खिलाड़ियों के लिए यह एक बहुत अच्छा तोहफा उनके सुनहरे भविष्य के लिए हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाए रहा है इस पहल के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी वा अंबाला के विधायक असीम गोयल का का पूर्व मेयर रमेश मल ,मनीष आनंद ,सुंदर ढींगरा, सुरेश सहोता , शोभा पुनिया, यतिन बंसल, पिंकू सूद आदि भाजपा पार्षदों वा कार्यकर्ताओं ने बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद किया!!!