चण्डीगढ़,18 नवम्बर (प्रेस की ताकत बयूरो)- पंजाब के मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी समेत पंजाब की पूरी कैबिनेट केंद्र की सरकार की तरफ से करतारपुर रास्ता खोले जाने के बाद 18 नवंबर दिन गुरूवार को करतारपुर साहब गुरू घर के दर्शन करन के लिए जा रही है परन्तु सिद्धू को कैबिनेट के साथ जाने की इजाज़त नहीं दी गई है। विदेश मंत्रालय ने नवजोत सिद्धू को पंजाब कैबिनेट के साथ पाक करतारपुर साहब जाने की मंज़ूरी नहीं दी है। जिस कारण सिद्धू पंजाब कैबिनेट के साथ करतारपुर साहब नहीं जा सकेंगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से सिद्धू को 20 नवंबर को करतारपुर साहब जाने की मंज़ूरी दी गई है। बता दें कि श्री गुरु नानक देव जी के वें प्रकाश पर्व मौके बीते दिनों केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफ़ा देते करतारपुर साहब रास्ता खोलने का ऐलान किया था। कोरोना समीपता की बीमारी कारण यह रास्ता मार्च 2020 से बंद थे और संगतें की तरफ से बार -बार रास्ता खोलने की विनतियाँ की जा रही थे।