चंडीगढ़ (प्रेस की ताकत न्यूज ब्यूरो): पंजाब में हुई फेरबदल बड़ी सियासी हलचल की आहट माना जा रहा है। जिस तरह से करण अवतार को रिटायरमेंट से 2 महीने पहले ही चीफ सेक्रेटरी पद से हटा कर अचानक विनी महाजन को उनकी जगह दे दी गई।
अब पंजाब मंत्रिमंडल में भी चैंकाने वाले बदलाव की खबर सामने आ सकती हैै। पिछले काफी समय से अज्ञातवास का दंश झेल रह रहे पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में किसी भी समय उपमुख्यमंत्री बन कर वापसी हो सकती है।
चर्चा तो यह भी है कि पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल करने की तैयारी चल रही है। कुछ मत्रियों के विभागों में भी बदलाव हो सकता है तो कुछ को शामिल किया जा सकता है वहीं कुछ मंत्रियों की छुट्टी होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता ।