कूड़े के स्थान पर मूर्ति रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो।
चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की अगुआई में इनैलो सरकार के समय बने सुभाष पार्क में ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की पुरानी मूर्ति की अनदेखी व अनादर करने पर दुख व अफसोस व्यक्त करते हुए इनैलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि प्रत्येक मोके पर सुभाष पार्क को अपनी उपलब्धि बताने वाले सत्तासीन नेताओ को नेता जी की पुरानी मूर्ति की बेकद्री व अनादर नजर नही आया। नेता जी के नाम पर राजनीति करने वाले व उनके नाम पर रोटियां सेंकने वालो को नेता जी का अनादर नही नजर आया यह बहुत अजीब बात है। सुभाष पार्क के नवीनीकरण के पश्चात नेता जी की पुरानी मूर्ति कूड़े के स्थान पर रखे जाने की सूचना मिलते ही इनैलो नेता तुरन्त सुभाष पार्क पहुंचे और देखा कि गन्दे झाड़ूओं व गन्दगी के बीच गन्दे से फ्लेक्स में नेता जी की मूर्ति को जमीन पर लिटाया हुआ है। पुलिसकर्मियों की सहायता से मूर्ति को दीवार के सहारे से एक तरफ खड़ा किया गया और शुद्ध पानी से मूर्ति की सफाई की गई। पुलिसकर्मियों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहाकि प्रशासन को इस पुरानी धरोहर व महान नेता जी की मूर्ति को पार्क में ही किसी अन्य स्थान पर स्थापित कर देना चाहिए। मन मे भावना अच्छी होनी चाहिए, मूर्ति पुरानी का महत्व अधिक हो जाता है जबकि सत्ता की चकाचौंध में लगभग 30 लाख रुपयों की नई मूर्ति लगा दी गयी जिसका किसी को ऐतराज नही है लेकिन पुरानी मूर्ति का अनादर नही होना चाहिए और कूड़े के स्थान पर मूर्ति रखने वालों और अनादर के लिए जिम्मेवार लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।