समराला, 3 जनवरी 2022, (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-
देश में ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार की तरफ से आज 3जनवरी से देश भर में 15 साल से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम शुरू की गई है। पंजाब में भी 14 लाख बच्चों को भारत सरकार की तरफ से बच्चों के लिए प्रवानत की कोवैकसीन का पहला टीका लगाने की मुहिम आज से सरकारी अस्पतालों में शुरू कर दी गई है। कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव और वैक्सीन के दुनिया भर में आए अच्छे नतीजों को देखते हुए माँ बाप की तरफ से अपने बच्चों को कोरोना टीका लगवाने के लिए भारी उत्साह दिखाया जा रहा है।
सिवल हस्पताल समराला में भी बच्चों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत ऐस्स. ऐम्म. ओ. डा. तारिकजोत सिंह का नेतृत्व में से गई। इस मौके टीकाकरण नोडल अफ़सर डा. पल्लवी मेनन की निगरानी नीचे टीकाकरण स्टाफ की तरफ से 15 से 18 साल उम्र के बच्चों को आज वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई। इस मौके ऐस्स. ऐम्म. ओ. डा. तारिकजोत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के टीकाकरण के लिए हस्पताल में विशेष प्रम्बध किये गए हैं।
जो बच्चों के आज पहली डोज़ लगाई जा रही है, इन को 28 दिनों बाद आगे वाली डोज़ लगाई जायेगी। डा. तारिकजोत सिंह ने बताया कि पंजाब में कोरोनों के बढ़ते खतरे और सरकार की तरफ से 15 जनवरी से बिना टीकाकरण वाले व्यक्तियों के जनतक स्थानों पर जाने की लगाई सख़्त पाबंदियों के चलते हस्पताल में टीकाकरण के लिए अचानक भारी भीड़ जुट्ट गई है।
उन्होंने बताया कि सुबह से ही लोगों की कोरोना टीका लगवाने के लिए लम्बी लाईने लगीं हुई हैं। उधर दूसरे तरफ़ सूबे के सेहत सचिव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सूबे के 15 से 18 साल तक के 14 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।