लखनऊ(विशाल वर्मा)- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू ) से सम्बद्ध आर्किटेचर संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया २२ सितम्बर से प्रारम्भ हो गयी है. इसके लिए अभ्यर्थी को विश्वविद्यालय की वेबसाइट upcet.admissions.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आनेवाले समय में काउंसलिंग का विस्तृत विवरण इसी वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। विवि के कुलपति प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि इस बार विवि ने संबद्ध संस्थानों के बीआर्क कोर्स में प्रवेश नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) की मेरिट के आधार पर लेने का फैसला किया है। इसी क्रम में नाटा से प्राप्त मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। शीघ्र ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (यूपीसीईटी) का परिणाम भी आ जाएगा एवं बीटेक व अन्य कोर्सों के दाखिले भी शुरू कर दिए जायेंगे।