छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- पंचायती चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होते ही उम्मीदवारों ने अब प्रचार प्रसार शुरु कर दिया है । इसी कड़ी में संत श्री आशारामजी आश्रम लिंगा में क्षेत्र के आसपास के प्रत्याशी जो जिला पंचायत सदस्य , जनपद या सरपंच पद के उम्मीदवार हैं , यहाँ आकर माथा टेक कर आशिर्वाद ग्रहण कर प्रचार अभियान की शुरुवात कर रहें हैं। आज भाजपा जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 15 की उम्मीदवार श्रीमति ललिता विलास घोंघे ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आश्रम पहुंच कर विधिवत पूजा अर्चना कर आशिर्वाद लिया । इसी क्रम में कॉंग्रेस एवं अन्य पार्टियों के उम्मीदवार भी यहाँ रोजाना आ रहें हैं। सनद रहे कि लिंगा आश्रम की ख्याति सेवाभाव में अग्रणी है । यहाँ प्रति माह अमावस्या को लगभग 8 हजार से अधिक गरीब गुरवे , जरूरतमंदों को जरूरी सामग्री भेंट की जाती हैं । कोरोना काल मे यह आश्रम लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है । कई गरीबों के विधिवत राशन कार्ड बनाये गए हैं। ऐसी कई जनहित के सेवा कार्य यहाँ निरन्तर चलते रहतें हैं । इस क्षेत्र में सक्रिय साधकों की संख्या अत्यधिक है । यहाँ निवासरत आश्रम संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन और साध्वी रेखा बहन ने बताया कि क्षेत्र के आसपास के उम्मीदवार बड़ी श्रद्धा भाव से यहाँ आकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण करते हैं ; जिसमें सभी पार्टियों के लोग होतें हैं। हमारा किसी भी पार्टी से कोई राग द्वेष नही है। यह आश्रम समस्त मानव कल्याण की जनहित की सेवा के लिए प्रसिद्ध है ।