छिंदवाड़ा (भगवानदीन साहू)- उच्च शिक्षा एवं उत्तम संस्कार के लिए ख्याति प्राप्त संत श्री आशारामजी गुरुकुल में पालकों की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें देश के कोने- कोने तथा विदेशों से आये पालकों ने शिरकत की । सनद रहे इस गुरूकुल में देश के 24 राज्य तथा नेपाल के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। आध्यात्मिक शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा के समन्वय से प्रभावित होकर देश तथा विदेशों के पालक अपने बच्चों को इस गुरूकुल में शिक्षा दिलाने ललायित रहतें हैं। नेपाल से आये हरिदास पिता राजू वैश्य यहाँ 8 th क्लास में अध्ययनरत हैं। इसके पूर्व यहाँ अमेरिका की छात्रा जिसका नाम राधा बारिया है अध्यनरत थी। पूर्व संचालक शरदचन्द्र पोटाला भी अमेरिका से ही आये थे । संस्कारवान शिक्षा के कारण पूरी दुनिया में इस गुरूकुल की एक अलग पहचान है । नेपाल से आये पिता राजू वैश्य ने बताया कि छिंदवाड़ा बहुत अच्छा और सुंदर शहर है । यह शान्ति प्रिय , सस्ता और सेवा भावी है । सभी पालकों ने गुरूकुल प्रशासन की जमकर सराहना की । सभी पालकों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये । पालकों ने पातालकोट घूमने की इच्छा जाहिर की जिसे गुरूकुल संचालिका ने सहर्ष स्वीकार कर लिया । पालकों की बैठक में स्थानीय पालकों ने भी उपस्थित दर्ज की । इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई , गुरूकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , प्रबंधक सुशील सिंह परिहार , प्रचार्या वागीशा दीदी , छात्रावास प्राभारी सोमनाथ पवार , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।