छिन्दवाड़ा(भगवानदीन साहू)-परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से विश्व के 167 देशों में मनाया जाने वाला “मातृ – पितृ पूजन दिवस” की धूम जिले सहित पूरे देश में रही । यह कार्यक्रम जिले की लगभग 5,774 ( पाँच हजार सात सौ चौहत्तर ) तथा देश की लगभग 67 लाख शैक्षणिक संस्थाओं में विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ । आयोजक श्री योग वेदान्त सेवा समिति ने कोरोना गाईड लाईन का पूर्ण रूप से पालन किया। बच्चों में , विद्यार्थियों में , युवाओं में अच्छे संस्कारों का सिंचन हो , अपने – अपने माता – पिता के प्रति पूज्य भाव प्रकट हो , इस निमित प्रतिवर्ष यह आयोजन सम्पन्न कराये जातें हैं। मातृ – पितृ पूजन दिवस की शुरूआत सन् 2006 में छिन्दवाड़ा गुरुकुल से हुई थी । आज यह विश्वव्यापी अभियान बन गया है । समिति द्वारा पहले से ही देश में कार्यरत लगभग 2200 समितियों को इसकी विधिवत जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। गुरुकुल में भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश केशव प्रसाद तिवारी , जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक (बंटी) साहू , राष्ट्रीय बजरंग दल से नितेश साहू , गायत्री परिवार से राजेश साहू , सिक्ख समाज से कुलदीप अरोरा , मुस्लिम समाज से रिजवान कुरैशी , काँग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले , कलार समाज के प्रमुख सुजीत सूर्यवंशी , पवार समाज के प्रमुख हेमराज पटले , एकल विद्यालय की जिला संयोजक सुश्री रमा अग्रवाल , जिला दुर्गा वाहनी संयोजक प्रिया राज , विश्व हिंदू परिषद के अजय बन्देवार , वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया , मुकेश जगदेव , A.L. डहेरिया , सेवानिवृत्त SDO सिचाई , मुख्य रूप से उपस्थित थे । सभी मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की । समिति से प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ कि देशभर में लगभग 61 करोड़ तथा जिले में 7 लाख से अधिक माता – पिता पूजे गये हैं। देश भर में कोरोना की तीसरी लहर के कारण यह आयोजन गत दो माह पूर्व ही जगह – जगह प्रारंभ कर दिये गये थे । इस भव्य आयोजन हेतु सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के प्रार्थना पत्र पर देश के महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री पहले ही आदेशित कर चुकें हैं। इसी आदेश की वजह से जिले सहित देश के अन्य कलेक्टरों ने भी आदेश किए हैं। इस सेवाकार्य में शक्ति ट्रस्ट एवं सँस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी का योगदान सराहनीय रहा। इस दैवीय कार्य में समिति अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े ने अपनी सेवाएं दी । समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम हेतु राष्ट्रपति जी , प्रधानमंत्री जी , अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री , जिला कलेक्टर और स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मिडिया का आभार व्यक्त किया ।