गुरसराय, झांसी(डा पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम झांसी में आज 14 फरवरी को सच्चा प्रेम दिवस माता पिता का पूजन कर मनाया गया। विगत एक माह से चल रहे “क्योंकि प्रेम तो पवित्र होता है” अभियान के अंतर्गत मंदिरों सोसाइटियों स्कूल कॉलेजों माता पिता पूजन करवाकर बापू के साधकों ने संदेश दिया सच्चा प्रेम दिवस माता पिता का पूजन कर ही मनाया जाना चाहिए। आश्रम परिसर में आज भव्य और दिव्य पूजन कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत श्री आसाराम जी बापू ने वीडियो सत्संग की माध्यम से कहा ह्रदय की विकारी वासनाओं को प्रेम का जामा देना प्रेम को बदनाम करना है।प्रेम तो निर्दोष होता है प्रेम तो परमात्मा से अल्लाह से मिलता है। मैं किसी का विरोध नहीं करना चाहता हूं लेकिन मानवता का विनाश देकर मेरा ह्रदय व्यथित होता है। ततपश्चात आश्रम में पधारें युवाओं ने अपने माता पिता का पूजन पूर्णतः शास्त्रीय विधि विधान से किया। पूजन के क्रम में माता-पिता अभिभावकों की आंखें भर आई उन्होंने भरे कंठ से अपने बच्चों को दिव्य और महान जीवन का आशीष दिया। लगभग एक सैकड़ा से भी अधिक माता पिता की उपस्थिति कि साथ-साथ आश्रम से सभी सेवा भाभी साधक जिनमें धनीराम भाई भगवान सिंह पाल दयाराम साहू प्रीति कुशवाहा लता कुशवाहा नमृता हिमांशु सहित समस्त साधक भाई उपस्थित रहे।