पी.के.आर. जैन वाटिका में कक्षा ग्यारवीं के छात्रों द्वारा अपने सीनियरस को फेयरवेल पार्टी दी गई। इस पारंपरिक आयोजन के माध्यम से जहां छात्र अपने अध्यापकों के प्रति सम्मान व कृतज्ञता व्यक्त करते हैं वहीं अध्यापक भी प्रेरणास्पद उक्तियों का आशीर्वचनों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति शुभकामनाएं प्रकट कर अपने शिक्षकत्व को सार्थकता प्रदान करते हैं। विविध सुन्दर व रंग-बिरंगे परिधानों मे सुसज्जित ग्यारवीं एवं बारहवीं के छात्र अत्यन्त आकर्षक प्रतीत हो रहे थे। मेजबान कक्षा ग्यारहवीं ने मेहमान कक्षा के बारहवीं के छात्रों के लिए गीत, नृत्य और आकर्षक गेम्स से सजे सुन्दर, मंनोरंजक व भावपूर्ण कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अनेक मापदंडों पर सर्वश्रेष्ठ संचित सिंह को मिस्टर वाटिका तो अतिथि कपूर को मिसवाटिका के खिताब से नवाज़ा गया। छात्रों में दक्ष को फर्स्ट रनर-अप तो छात्राओं में प्रभनूर को फर्स्ट रनर अप घोषित किया गया। तनीषा को मिस चार्मिंग का खिताब मिला। नमीश जैन को मिस्टर डैशिंग डूड का तो प्रज्ञा को मिस विनसम दिवा , सरा को मिस डैजलिंग स्माइल और अमन को मिस्टर केरिस्मेटिक का खिताब मिला ।
बच्चों नेअपने संदेश में स्कूल की प्राचार्या तथा अध्यापकों का धन्यवाद किया इसी संदर्भ में प्रभनुर , अतिथि ने अपने विचार सबके साथ सांझा किए जिसे सुन सबकीआंखों में आंसू आ गए ।बच्चों ने कहा कि वाटिका में उन्होंने जोज्ञान , अनुशासन अर्जित किया उसको जीवन में धार का वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे और स्कूल एवं देश का नाम स्वर्णिमें अक्षरोंमें लिखेंगे ।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या उमा शर्मा भावुक हो उठी। उन्होंने छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं हेतु कठिन परिश्रम व धैर्यपूर्वक अध्ययन करने का बहुमूल्य सुझाव दिया एवं उनकी सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।