छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से श्री योग वेदांत सेवा समिति प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु में वृहद स्तर पर पौधा रोपण करती है। आज इस अभियान की शुरुआत लिंगा आश्रम से की गई । जिसमें फलदार पौधों के अलावा पीपल , नीम , बरगद और औषधीय गुणों से युक्त पौधों का रोपण किया गया । पर्यावरण को सुरक्षित करने के उद्देश्य से समिति प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन सम्पन करती हैं। 25 दिसम्बर तुलसी पूजन इसका उत्कृष्ट उदाहरण है। गत वर्ष समिति ने एकल विद्यालय समिति के साथ मिलकर हजारों जरूरतमंद किसानों को फलदार पौधे भेंट कर उनको इनके महत्व से अवगत कराया था । जिससे ग्रामीण किसानों को उच्च क्वालिटी के फलों से अतिरिक्त आमदनी भी होगी और स्वादिष्ट फलों का आनन्द भी ले सकें । पौधे की सुरक्षा हेतु टी- गार्ड भी लगाए । आसपास के सभी साधको को 10 – 20 पौधों की भी जिम्मेदारी सौंपीं गई । जो समय-समय पर उन पौधों की देखरेख व लालन पालन करेंगे। इस दैवीय कार्य मे लिंगा आश्रम की साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , पूर्व जिला भाजपा कोषाध्यक्ष विलास घोंघे , सुभाष इंग्ले , आशोक कराडे , आशोक मोरे , गेंदराव कराडे , धनाराम सनोडिया ,पी. आर. शेरेके , आदि ने अपनी अपनी सेवाएं दी।