छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधक पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष पौधा रोपण अभियान चलातें हैं। जिसमें लाखों पौधों का रोपण किया जाता है । इस वर्ष भी समिति ने खजरी आश्रम , गौशाला एवं लिंगा आश्रम के आसपास के क्षेत्रों में वृहद रूप से पौधा रोपण किया जिसमें फलदार पौधों के अलावा औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधे एवं धार्मिक महत्व वाले पौधे बढ़ , पीपल , नीम आदि पौधों का रोपण किया । पौधरोपण के बाद इन पौधों की विधिवत फेंसिंग की गई । समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने जिले के लाखों साधकों से अनुरोध किया कि जो साधक खेती किसानी से जुड़े हैं उन्हें कम से कम दो फलदार पौधे अपने खेत की मेड पर या आंगन या बाडी में जरूर लगाना है । जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित होगा तथा भविष्य में कुछ आमदनी भी होगी। नगर के प्रतिष्ठित एवं सेवाभावी व्यवसायी नरेंद्र साहू ने समिति को उच्च किस्म के फलदार एवं औषधीय गुणों वाले पौधे निःशुल्क भेंट किये । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरूकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , गेंदराव कराड़े , सुजीत सूर्यवंशी , सेवा निवर्त इंजीनियर लेखराम साहू ,भाजपा नेता विलास घोंघे ,धनाराम सनोडिया , P. R. शेरके , सुभाष इंग्ले , अशोक कराड़े , महिला समिति से सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , दीपा डोडानी , शकुंतला कराड़े , छाया परसाई , योगिता पराड़कर , आदि ने सेवाएं दीं ।